सामाजिक कुरूतियो को तोड़ अब महाश्मशान में लड़कियों ने खेली चिता भस्म की होली लगाये ठुमके
शमशान पर बाबा मशननाथ का आशीर्वाद लेकर लड़के - लड़कियों ने खेली होली

वाराणसी। एक जमाना ऐसा भी था जब लड़कियों को श्मशान घाट पर जाने की पाबंदी थी पर समय के साथ यह कुरीतियां खत्म हुई और आज काशी के महाश्मशान में चिता भस्म की होली हो रही है उसमें सबसे ज्यादा संख्या में लड़कियां भी पहुंची हुई है वहां पर चिता भस्म की होली के साथ ही लड़कियां ठुमके लगा रही है और होली की मस्ती में चूर है।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब लड़कियों ने श्मशान में होली खेली है पर अब वाराणसी में इस परंपरा में अब सबसे ज्यादा संख्या में लड़कियां भी भाग ले रही है और सामाजिक कृतयों और बंधनों को तोड़कर चिता भस्म की होली में शामिल हो रही है वाराणसी के महासमसान हरिश्चंद्र घाट में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जहां पर एक दूसरे को चिता भक्ति होली खेलकर ठुमके लगाते नजर आए और बहुत देर तक संगीत की धुन पर नृत्य संगीत कार्यक्रम चलता रहा इस दौरान बीएचयु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित कई शिक्षण संस्थान के छात्र – छात्राएं मौजूद रही।

