
वाराणसी। वाराणसी के माता आनंदमयी चिकित्सालय भदैनी के परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जन औषधि वृक्षारोपण एवं पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जनचेतना संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि थे ख्यात कलाकार एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य जी। विशिष्ट उपस्थिति रही श्री माता आनंदमयी ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव श्री आशीष चौधरी जी की सर्वप्रथम वैदिक मंत्रों के साथ मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा जन औषधि वृक्षारोपण किया गया । इसके उपरांत इस विषय पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए चिकित्सालय के नवनियुक्त प्रभारी डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि आज हम सबको माता आनंदमयी जी की दिखाए गए सेवा के मार्ग पर चलते हुए इस सम्पूर्ण स्थान का चिकित्सा सेवा एवं आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विस्तार करने का सतत प्रयास करना होगा उन्होंने मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य जी का स्वागत करते हुए कहा कि आपके बहुमुखी प्रतिभा और उपलब्धियो से युक्त व्यक्तित्व से हम सबको प्रेरणा प्राप्त होती है।

भविष्य में होने वाले सकारात्मक सत्कार्यो में आपका मार्गदर्शन अपेक्षित रहेगा। मुख्य अतिथि डॉ राजेश्वर आचार्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता आनंदमयी चैतन्यमयी सत्यमयी परमेश्वरी चेतना का अवतार थी जिन्होंने सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामय के अनुसार मानवता की सेवा को सर्वोत्तम लक्ष्य के रूप में समाज के सामने स्थापित किया । आज समग्र चिकित्सा कार्य मे उसी कल्याणकारी चेतना को आधार बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ प्रदीप मिश्रा जी ने भीविचार व्यक्त किया ।अंत में चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के के पांडेय जी ने मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की डॉ आचार्य जी को माता के प्रत्यक्ष दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इन्होंने माता आनंदमयी जी के जीवन दर्शन को समझते हुए इन्होंने समाज की सेवा में अपने को समर्पित किया है ऐसे व्यक्तित्व केहमारे मध्य होने से हम सबको सेवा कार्यो हेतु ऊर्जा प्राप्त होती है।इस अवसर पर चिकित्सक डॉ विकास दीक्षित सुश्री चैताली भट्टाचार्य चिकत्सालय परिवार के श्री शम्भू चक्रबर्ती आशीष मुखर्जी श्री आनंद कुमार श्री आलोक श्री गंधार संजय आदि के साथ साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीतेश आचार्य ने किया।