संस्कृति
चंदौली में अवैध अस्पतालो पर सबसे बड़ी कारवाही, कर रहे थे मरीजों के साथ धोखा
चन्दौली में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर बड़ी कार्यवाई 5 फ़र्ज़ी हॉस्पिटल सीज,5 पुलिस हिरासत में

महेंद्र पटेल , चंदौली
चन्दौली। जिले में कुकुरमुत्ते की तरह से हर चट्टी चौराहों पर खुले अस्पताल मरीज और उनके परिजन को लूट रहे है। जिसके कारण आये दिन मरीज ठीक होने की बात तो दूर उनकी हालत और भी खराब हो जाती है।ऐसे लूटपाट करने वाले 05 अस्पताल को एडिशनल सीएमओ व एसडीएम की अध्यक्षता में जांच पड़ताल किया गया।छापेमारी की सूचना से फर्जी अस्पताल संचालको में हड़कंप मच गया।

इन चर्चित 5 फ़र्ज़ी अस्पतालों को किया सीज छापेमारी में 5 फ़र्ज़ी अस्पताल सीज कर दिया गया वही मौके से 5 लोगों को पुलिस कब्जे में लेकर पुछताक्ष में जुट गई है।चर्चित पूजा हॉस्पिटल, अभिषेक हॉस्पिटल, हनुमान औषधालय, विशाल पैथोलॉजी, दिव्या हॉस्पिटल पर छापेमारी कर कार्यवाई की गई।