
वाराणसी।शहनाई सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 106वीं जयंती मनायी गयी। इस दौरान परिजनों और अपनों ने कब्र पर गुलपोशी कर उन्हें याद किया और फातेहाख्वानी की।इस दौरान कोई भी जन प्रतिनिधि या सरकारी अमला खा साहब को याद करने नही पहुंचा और साथ ही उनके परिवार ने रोजी रोटी के लिए सरकार से गुहार भी लगाई।भारत रत्न शहनाई के जादूगर बिस्मिल्लाह खान की 106 वी जयंती वाराणसी के फातमान स्तिथ उनके मजार पर चंद लोग ही गलाब की पंखुड़ियों के साथ उनके मजार पर पहुंचे और उन्हें याद किया जिनकी शहनाई के धुन पर लाखों करोड़ो मर मिटते थे आज उनकी मजार पर उन्हें याद करने वाले गिने – चुने नजर आये अधिकतर तो वो लोग थे जो उनके परिवार से तालुल्क रखते है फातिया पढ़ती उनकी मजार पर उनके नातिन कहती है घर मे रोजी रोटी का जरिया नहीं है खां शाहब की खातिर ही सरकार कुछ मदत कर दे तो जिंदगी चैन से गुजर सके