
वाराणसी। आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर माता आनंदमयीअस्पताल में आयोजित ध्वजारोहण प्रोग्राम के मुख्य अतिथि विधायक कैंट माननीय सौरव श्रीवास्तव जी थे विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉक्टर राजेश्वर आचार्य एवं विख्यात गठिया रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर एसके भट्टाचार्य जी थे इस अवसर पर बोलते हुए विधायक सौरव श्रीवास्तव ने कहा की माता जी के इस आध्यात्मिक अस्पताल से मैं और मेरी मां बरसों से जुड़े हुए हैं और अस्पताल उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है जिसके लिए हम पूरे अस्पताल परिवार को बधाई देते हैं,उन्होंने कहा सरकार से जो भी सहायता होगी या जो ऐड मिलता है उसको बढवाने का प्रयास करेंगे और अस्पताल प्रभारी जो भी हमसे मशीन या विषय रखेंगे हम उसको अपने विधायक निधि से देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पद्मश्री डा.राजेश्वर आचार्य एवं प्रोफेसर एस. के.अपने उद्गार व्यक्त किए,इस अवसर पर काफी संख्या में अस्पताल कर्मचारी उपस्थित थे।