
वाराणसी। रंगोत्सव होली के त्यौहार का उत्साह वाराणसी सहित पूरे देश में देखने को मिल रहा है । इस होली के त्यौहार में बीते चुनाव की भी झलक देखने को मिल रही है जब बाजारों में बुलडोजर वाली पिचकारी व राजनेता योगी अखिलेश वाले रंग अबीर ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं । बनारस की बहुचर्चित दालमंडी बाजार में इन पिचकारी और रंगों का ग्राहकों पर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

होली सनातन संस्कृति में सबसे प्रमुख त्योहार माना जाता है, इसको लेकर सप्ताह भर से घरों में तैयारी की जाती है । बच्चों बड़ों महिलाओं सभी में इस रंगोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है । त्योहारों का शहर कहे जाने वाले बनारस में भी होली को लेकर एक अलग ही उमंग देखने को मिलता है, सप्ताह भर पहले से ही लोग इस त्यौहार को अलग-अलग तिथियों व आयोजन पर विशेष महत्व के तहत मनाते हैं।

इसी क्रम में वाराणसी के दालमंडी में लगी बुलडोजर व योगी – अखिलेश राजनेताओं की रंग बिरंगी पिचकारी अबीर गुलाल की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रहा है जहाँ लोग रंगोत्सव के ऐसे खुशियां बिखरने वाले समानों को खरीदने में काफी रूचि दिखा रहे हैं।
