
आदित्य कुमार (बलिया)
बलिया।उत्तर प्रदेश में चुनाव शुमार पर है। और ज्यादा सीटें जीतने की होड़ में सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से जोर लगा रही हैं। ऐसे में स्टार प्रचारकों से प्रचार करवाने में भी पार्टियां कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। बलिया में दो दिन के अंदर BJP नें तीन बड़े दिग्गजों की सभाएं की है। ऐसे में दोनो दिनों हेलिकाप्टर की हवा के झोके से बड़े हादसे होते-होते रह गए। बता दें की बलिया के फेंफना विधानसभा स्थित रतसड़ इण्टर कालेज के मैदान में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा नें जनसभा की, जिससे पहले जैसे ही जेपी नड्डा का हैलिकाप्टर लैण्ड करने लगा, तभी स्कूल की एक सिमेन्ट की दीवार हैलिकाप्टर के हवा के झोंके से ढह गयी। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर आज बलिया के दुबहड़ स्थित दुबहड़ डिग्री कालेज में बलिया सदर प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के पक्ष में जनसभा करने पहुचें BJP सासंद व पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के हैलिकॉप्टर के हवा के झोकें से वहां लगा टेन्ट ही उड़नें लगा, जिसपर कार्यकर्ताओं ने खंभे को पकड़के टेन्ट को उड़ने से बचाया। इस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ।


पर सभा में उपस्थित लोगों व कार्यकर्ताओं को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। जिसके बाद मनोज तिवारी मंच पर पहुचें जहां भाजपा नेताओं नें उन्हे बड़े माले से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होनें मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन के दौरान मनोज तिवारी ने अपने भोजपुरी गानों से भी जनता का काफी मन मोहा, साथ ही साथ BJP को जीताने की अपील भी की, जिसके बाद मीडीया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा कि सपा दवा नही बसा दावा कर सकती है। उन्होने कहा कि पश्चिम में हम लोग अपने आप को पीछे समझ रहे थे। पर वहाँ भी इंटरनल सर्वे में हम उनसे 10 सीट आगे है। उन्होनें कहा कि इसबार हम 300 का आंकड़ा तो पार कर रहे हैं, पर जिस तरह जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, 325 भी पार कर सकते हैं, जिसके बाद विपक्ष को EVM पर सर नही पटकना चाहिए।

उन्होने हिजाब विवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें बहुत बड़ी साजिश है। कहा की हिजाब का विरोध बीजेपी नहीं करती है। हम तो हर माता बहन के पर्दे में रहने के समर्थक हैं। परन्तु स्कूल को तो सामान्य रहने दो। स्कूल जो शिक्षा का क्षेत्र है । वहां सबको समान्य रहना चाहिए। अगर इसका सपा या काग्रेस समर्थन नहीं करती है तो उसकी नियत मे दोस है।
