
जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली में पुलिस की देख-रेख में गुरुवार को प्रेमी युगल की शादी कोतवाली के शिव मंदिर में करायी गयी। जहां वर-वधु मुड़ियारी गांव अपने घर पहुंचे। क्षेत्र के मुड़ियारी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र कन्हई राम व कौला जखनियां गांव की सबिता की पढ़ाई के दौरान दोनों में प्रेम परवान चढ गया। यह दोनों क्षेत्र के हरिश्चंद्र महाविद्यालय में बीटीसी के दोनों छात्र हैं। जब घर वालों को इसकी जानकारी हुई, तो गांव में मंगलवार को दोनों घर के लोग ग्रामीणों के साथ बैठकर पंचायत की और शादी करने के लिए दोनों पक्ष सहमत हो गए। लेकिन, सोनू इसे लेकर ना-नुकुर करना शुरू कर दिया। इसपर युवती सबिता काफी नाराज हो गयी। जहां वह भुड़कुड़ा थाना आकर पुलिस को इस बारे में लिखित रूप से जानकारी दी। युवती ने बताया कि शादी को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, तब शादी के लिए रजामंदी जतायी गयी थी, अब शादी से इनकार किया जा रहा है। बताया कि सोनू घर छोड़ कर कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने सोनू को घर से उठा कर थाना ले आयी। जहां फिर से दोनों परिवार के लोगों समेत ग्रामीण व ग्राम प्रधान बिरेन्द्र यादव को थाना बुलाकर पंचायत कर शादी के लिए रजामंदी करायी गयी। फिर दोनों की सगाई कोतवाली स्थित शिव मंदिर में करायी गयी। इसकी चर्चा क्षेत्र में होती रही।