
वाराणसी।जनरल विपिन रावत के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल काशीवासियों की ओर से गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में गंगा सेवा निधि की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। नियमित आरती के दौरान ही अर्चकों ने जनरल रावत की तस्वीर संग खड़े हो कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही मोक्ष दायनी माँ गंगा के तट पर दीप प्रज्ज्विल कर शत-शत नमन किया देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत मृत सभी सेना के अधिकारियों को मोक्ष दायनी माँ गंगा में दीप दान कर आत्मा की शांति के लिए प्राथना भी की गई।
आप को बता दें कि 2017 में थल सेना अध्यक्ष रहे जनरल विपिन रावत जब वाराणसी आए थे तो पत्नी संग काशी विश्वनाथ दरबार में पूजन-अर्चन के साथ ही माँ गंगा की दैनिक आरती के दर्शन भी किए थे। तब उन्होंने देश की खुशहाली और संप्रभुता की रक्षा का आशीर्वाद मांगा था।कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 जवानों को काशी में श्रद्धांजलि दी गई. काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने जनरल रावत की तस्वीर को हाथों में लेकर दो मिनट का मौन रखा और मां गंगा से शहीदों के लिए प्रार्थना कीआरती में शामिल होने आए लोगों ने भी अर्चकों के साथ दो मिनट का मौन रखा और नम आंखों से देश के जाबांजों को श्रद्धांजलि दी. मोक्ष दायनी के तट पर दीपों से शत-शत नमन लिखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।