काशीसमाचार

वाराणसी में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू साथ ही ई चार्जिंग सेंटर और कई स्मार्ट पार्क और कुंड भी खोला गया

वाराणसी में अब फ्री में वाई फाई के जरिये जिंदगी और आसान

वाराणसी। वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर के स्थला पर निशुल्क वाई-फाई (वायरलेस फिविलिटी) नेटवर्क की सुविधा शुरू हो गया है। नगरवासी मोबाइल नंबर एवं वन टाइम पासवर्ड (ओटी०पी०) के माध्यम से लॉग-इन कर 30 मिनट तक निशुल्क वाई-फाई का लाभ ले सकेंगे। यह स्थल है जहाँ मिलेगा फ्री वाई फाई का आंनद

  1. रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर
  2. शहीद उद्यान पार्क
  3. सारनाथ संग्राहलय
  4. चौधरी चरण सिंह अंतर्राज्यीय बस अड्डा
  5. कचहरी (जिलाधिकारी कार्यालय के समीप)
  6. अंबेडकर चौराहा (SBI मुख्य शाखा के समीप)
  7.  गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग

6 पार्कों एवं 1 कुंड का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यवाराणसी के विजय नगर पार्क, रामपुरी पार्क, स्वामी विवेकानंद पार्क, दास नगर पार्क, नील कॉटेज पार्क, कैलगढ़ कॉलोनी पार्क एवं रामजानकी सेवा समिति कुंड पूर्व से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिसके कारणवश नगरवासी उनका लाभ नहीं ले पाते। वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत इन 8 पार्कों एवं कुंड का पुनर्विकास हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button