
वाराणसी। काशी में लोकसभा चुनाव के बाद 400 से अधिक बूथ बढ़े हैं। बहुत से मतदाताओं के बूथ भी परिवर्तित हुए हैं। ऐसे में बूथ से जुड़ी सभी जानकारियां एनवीएसपी. आईएन पोर्टल पर ईपीआईसी नंबर डालकर हासिल की जा सकती है। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की मदद के लिए 1473 दिव्यांग मित्रों की तैनाती की गई है।

वाराणसी
तीस लाख वोटर बनेंगे 70 प्रत्याशियों के भाग्यविधाता
जिले में पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची में बढे 51 हजार 625 मतदाता
विधानसभा कैंट में सबसे ज्यादा मतदाता
विसक्षेत्र कुल मतदाता
पिंडरा 372639
अजगरा 372512
शिवपुर 373296
रोहनिया 407917
उत्तरी 426787
दक्षिणी 323470
कैंट 458925
सेवापुरी। 345294
