
वाराणसी।जिले की आठ विधान सभा सीटों में शहर दक्षिणी का चुनाव परिणाम सबसे पहले आएगा। सबसे अंत में रोहनियां व कैंट क्षेत्र का परिणाम आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सबसे कम बूथ शहर दक्षिणी और सबसे अधिक बूथ रोहनियां व कैंट विधान सभा क्षेत्र में हैं। 10 मार्च को पहड़िया मंडी में मतगणना को लेकर जिला जिला निर्वाचन विभाग ने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है।मतगणना के लिए करीब 1200 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें रिजर्व कार्मिक भी रहेंगे। कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी विधान सभावार तैनाती कर दी गई है। सभी कार्मिकों को मतगणना के लिए पहचान पत्र जारी कर दिया गया है। वाराणसी की आठ विधान सभाओं में कुल 3080061 मतदाता हैं। इन मतदाताओं ने आठों विधान सभा क्षेत्र के 1248 मतदान केंद्रों के 3371 बूथों पर मतदान का प्रयोग किया था। इन पर कुल 1866338 मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था इसमें सबसे अधिक 65.49 फीसद डी है कर हो – 126 मतगणना के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने कर ली है तैयारी, जिले की आठ विधान सभा सीटों में हैं कुल 30,80,061 मतदान अजगरा में हुआ सबसे कम मतदान कैंट में 53.14 फीसद हुआ मतदान की प्रक्रिया के अनुसार सभी विधान सभा में 16-16 टेबल लगाए गए हैं। इसमें दो-दो पर पोस्टल बैलेट को और 14-14 टेबल पर ईवीएम के मतों की गिनती होगी। एक बार में गिनती होगी।14 टेबल पर 14 बूथों की गिनती की जानी है। इस कारण सबसे कम बूथ वाले शहर दक्षिणी का परिणाम सबसे पहले आएगा।दक्षिणी में 85 मतदान केंद्रों पर 345 बूथ बनाए गए थे। वहीं कैटोमेंट में 115 मतदान केंद्रों पर 458 बूथों पर और रोहनिया के 186 मतदान केंद्र के 461 बूथों पर मतदान हुआ है। इस प्रकार दक्षिणों के 14 टेबल पर 25 राउंड में गिनती पूरी हो जाएगी। वहीं कैट और रोहनियां में 33-33 राउंड।