
लड़की हु लड़ सकती हूं इस नारे को कोंग्रेस की बुलेट गर्ल रोशनी काशी में सार्थक करती है जहाँ वो बोल्ड ग्लैमर्स है तो दूसरी तरफ संस्कारी और मदतगार भी ।


रोशनी कौशल जयसवाल का पुराना नाम रोशनी अरोरा है पर जब उन्होंने कुशल जयसवाल से लव मैरिज की तो उसके बाद अपने नाम में कुशल जायसवाल जोड़ लिया. 2 मार्च 1991 में जन्मी रोशनी जायसवाल बचपन से ही फैशन डिजाइनिंग का शौक था. इसके चलते उन्होंने एनआईएफटी से फैशन डिइजानिंग का कोर्स किया।

फैशन की दुनिया में अपना सिक्का जमाने के बाद उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में वर्ष 2018 में पार्टिसिपेट किया. यहां उन्हें कामयाबी मिली और वो मिस इंडिया इंटरनेशनल चुनी गईं. इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी के से प्रभावित होकर कांग्रेस में आ गयी रोशनी अब राजनीति में जनप्रतिनिधि बन जनता की सेवा करना चाहती है वो कहती है आज की नारी बोल्ड भी है और संस्कारी भी और मदतगार भी।


वाराणसी की कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल जो प्रियंका गांधी की बेहद करीबी मानी जाती हैं. रोशनी जायसवाल कोरोना की दूसरी वेव में तब अचानक चर्चा में आ गईं जब उन्होंने दिन रात एक करके जरूरतमंदों को आक्सीजन मुहैया कराया तथा।


