
दुनिया।चीन में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद हालात बदतर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार चिंता जताई जा रही है। महामारी विज्ञान के जानकार एरिक फिगल डिंग ने ट्विटर पर चीन में कोरोना से बदहाली को लेकर लिखा है। करीब 20 पोस्ट की इस थ्रेड में उन्होंने यहां पर तेजी से फैलते कोरोना और हाय होते सिस्टम के बारे में बताया है। एरिक के मुताबिक अगर यही हाल रहा तो अगले 90 दिनों में धरती की 10 फीसदी आबादी संक्रमण का शिकार हो जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं रित ने कोरोना से लाखों लोगों के काल के गाल में समा जाने का खतरा जाहिर किया गया है।ऐसे में भारत में भी खासा सावधान रहने की जरूरत है अगर फिर से संक्रमण फैला तो इस बार अर्थव्यवस्था तो छोड़िए लोग जो लोग संक्रमण से बच भी जायेंगे उनका जीना मुश्किल हो जायेगा।
