धर्म

काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण का आमंत्रण पत्र आया सामने Exclusive

काशी विश्वनाथ धाम में साढ़े तीन हजार गणमान्य होंगे शामिल

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के लिए ख़ास निमंत्रण अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती को भेजा गया है। इस बात की जानकारी अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती ने दी।इस आमंत्रण पत्र में लिखा है


परम श्रद्धेय

वाराणसी देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की नगरी के रूप में जग विख्यात है। इसे सामान्य श्रद्धालु काशी के रूप में भी जानते हैं, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव आज भी साक्षात् काशी में विराजमान हैं। यहाँ मोक्षदावनी माँ गंगा के दर्शन भी सुलभ हैं। सनातन हिन्दू धर्म के केन्द्र के रूप में एवं बौद्ध और जैन पंथों के सिद्धों के साथ-साथ सन्तों, योगियों व कालान्तर में शिक्षावादियों ने अपनी साधना और सिद्धि का केन्द्र वाराणसी को बनाया है। काशी में विराजमान बाबा विश्वनाथ का ज्योर्तिलिंग द्वादश ज्योर्तिलिंग में प्रमुख स्थान पर है। मध्यकाल में मुगल आक्रान्ताओं द्वारा इस पावन स्थल को भारी क्षति पहुंचायी थी। सन् 1777-78 ई0 में महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने इस मन्दिर परिसर का पुर्ननिर्माण कराया था एवं कालांतर में 19वीं सदी में महाराजा रणजीत सिंह ने इस मन्दिर पर स्वर्ण शिखर लगवाया था।

लगभग 200 वर्षों के बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जो संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके द्वारा काशी की पुरातन आत्मा को संरक्षित रखते हुए नये कलेवर में श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के नवनिर्माण को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है। नवीन श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर उन्हीं परिकल्पनाओं का मूर्त रूप है।

हमें यह बताते हुए हार्दिक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का शुभ

लोकार्पण कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से पूज्य संतों व धर्माचार्यों की उपस्थिति में दिनांक 13 दिसम्बर, 2021 (विक्रम संवत् 2078 मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष दशमी तिथि) को होने जा रहा है। अतः इस शुभ अवसर पर आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है, कृपया पधारकर अनुगृहीत करने का कष्ट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button