
वाराणसी। यीशु जन्म उत्सव पर महापौर मृदुला जायसवाल ने विधवा महिलाओं को भेंट किया साड़ी। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशापुर आशा भवन विधवा आश्रम मे यूथ वी थ मिशन के बैनर यीशु जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि मृदुला जायसवाल महापौर रही यीशु जन्म उत्सव के पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया इस दौरान धार्मिक सांस्कृतिक प्रोग्राम अनाथ विधवा महिलाओं एवं बच्चों के उपस्थिति में किया गया मुख्य अतिथि मृदुला जायसवाल महापौर द्वारा अनाथ विधवा महिलाओं को साड़ी एवं छोटे बच्चों को गिफ्ट का वितरण किया मुख्य अतिथि ने संस्था को बधाई देते हुए यीशु जन्म उत्सव पर प्रभु ईसा मसीह के व्यक्तित्व कृतित्व प्रकाश डाला इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जो शेप जें स किरण वाडकर वेद प्रकाश गौतम एडवोकेट पदमा जें स हरिकेश सुरेश आशीष आशीष कुमार दास गौतम चक्रवर्ती राजू चक्रवर्ती नाव संघ परिवार उपस्थित रहे।