
वाराणसी। कुछ चीजे ऐसी जो आपको जानकर हैरानी होगी की बनारस जैसे शहर में सबसे ज्यादा आखिर लोग क्या खोज रहे है पर ये खबर जानकर आपको हैरानी होगी।बनारस में वीकेंड पर जो कुछ भी हो रहा है उसमें गैर सामाजिक कृत्य और दूषित मानसिकता को गूगल के आंकड़ों ने उजागर कर दिया है।आंकड़ों को देखकर आप चौंक जाएंगे कि बनारस में वीकेंड पर बनारस में ‘काल गर्ल’ की तलाश अधिक हो रही है। इस शब्द की तलाश का आलम यह है की गूगल खोज विकल्प में वाराणसी में यह पहले नंबर पर कुछ दिन पहले ट्रेंड में आ गया। वहीं वाराणसी में एक हफ्ते की वीकेंड में शाम तक करीब दो सौ से अधिक लोगों ने वाराणसी यह सर्च गूगल में किया।ओर से हर दिन लगातार बनारस के क्षेत्र में गूगल में खोजे जाने वाले शब्दों की रिपोर्ट गूगल ट्रेंड में लगातार अपडेट होती रहती है। मगर गूगल का यह आंकड़ा वीकेंड में जो खोजने वाला शब्द देता है वह वाराणसी के छवि से न्याय करता प्रतीत नहीं होता है। अमूमन हर शनिवार को वाराणसी में गूगल में लोग ‘काल गर्ल इन वाराणसी’ या ‘वाराणसी काल गर्ल’ जैसे शब्द खोजते हैं। गूगल खोज विकल्पों में सबसे शॉकिंग रिपोर्ट यह रही कि रविवार के एक दिन पहले यह गूगल में दोपहर एक से दो बजे तक सर्वाधिक खोजा जाने वाला यह शब्द बन गया। मतलब कि यह शब्द गूगल सर्च में वाराणसी में नंबर एक पर आ गया। वहीं खोज परिणामों में स्पा और मसाज सेंटर की रिपोर्ट भी सामने आती है। पूर्व में ऐसे केंद्रों में अनैतिक कार्य किए जाने की खबरें भी सामने आती रही हैं।