राजनीति
ओमप्रकाश राजभर और उनके के पुत्र ने कहा इस चुनाव में मैं अंगद पिता हनुमान और अखिलेश यादव श्री राम और भस्मासुर है बीजेपी
ओमप्रकाश राजभर ने कहा केशव मौर्या को मुख्यमंत्री न बनाकर बीजेपी ने किया पिछडो का अपमान

वाराणसी।वाराणसी के शिवपुर सीट के लिए नामंकन के लिए पहुंचे सुभसपा के अरविंद राजभर और उनके पिता सुभासपा के अध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की ये अटल जी की पार्टी नही है मेरा कॉलर बीजेपी के काले कोर्ट वाले सरकारी गुंडों ने पकड़ा मुझसे मार – पीट की पर इसका जवाब चुनाव में आप लोग दीजिएगा पिछडो का अपमान किया जा रहा है इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने कहा की मैं हनुमान हु और अशोक वाटिका पहुंच चुका हूं और मेरी पूछ में आग लगाने का काम बीजेपी कर रही है सब जल जायेगा उन्होंने ये भी कहा की केशव प्रसाद मौर्या को मुख्यमंत्री नहीं बनाया भाजपा वालो ने पिछडो का अपमान किया है इसका हिसाब 10 मार्च को होगा।

इसके अलावा वाराणसी से सुभासपा के शिवपुर के प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर कहते है की मैं शिवपुर विधान सभा से चुनाव लड़ रहा हु मुझे जान का खतरा है बीजेपी से गोली मारने की धमकी देते है इसके साथ ही अपने परिवार में रामायण के पात्र होने की बात भी करते है कहते है मेरे पिता ओमप्रकाश राजभर इस चुनाव में हनुमान है और मैं अंगद हु और प्रभु श्री राम के रूप में अखिलेश यादव है जिन्हें मुख्यमंत्री बनना है और बीजेपी है भस्मासुर जिसका नाश हकलोगों को करना है।