BJP सांसद का मुलायम प्रेम, 25 लाख की लागत से बनायेंगे उनकी स्मृति में संवाद केन्द्र
बलिया में संवाद केन्द्र बनवाने के लिए सासंद निधी से 25 लाख रूपए देने की संस्तुति की है

आदित्य कुमार वर्मा
बलिया । भारतीय जनता पार्टी से बलिया लोकसभा सीट से सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त नें दिवंगत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बलिया में संवाद केन्द्र बनवाने के लिए सासंद निधी से 25 लाख रूपए देने की संस्तुति की है। जिलाधिकारी बलिया को लिखे पत्र में भाजपा सासंद नें जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल कचहरी में 25 लाख रूपए की लागत सें दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव की स्मृती में संवाद केन्द्र बनवाने का प्रस्ताव रखा है । भाजपा सासंद नें इसका नाम धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव संवाद भवन रखा है ।

जिलाधिकारी बलिया को लिखे गए पत्र में भाजपा सांसद नें मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें विलक्षण प्रतिभा का धनी बताया है । उन्होनें कहा है कि मुलायम सिंह यादव को जमीन से जुड़े नेता के रूप में भी सराहा गया है । उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की व लोकनायक जेपी व डाॅ लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया । लिहाजा ऐसे महान व्यक्तित्व की स्मृति में मैं बलिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिला सिविल कचहरी परिसर में सासंद निधी से 25 लाख रूपए स्वीकृत करता हूँ तथा इस सभागार के भवन का नाम धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव संवाद भवन रख कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।
