समाचार
जान लीजिए कैसे शिक्षा पर बेरोजगारी पड़ रही है भारी
राशिदा ने अपने पोस्टर के माध्यम से देश गांव और शहरों में बढ़ते बेरोजगारी को दर्शाया

वाराणसी।बलिया रहने वाली राशिदा ने अपने पोस्टर के माध्यम से देश गांव और शहरों में बढ़ते बेरोजगारी से लोगों का ध्यान केंद्रित करने की कोसिस की है।जैसा की बता दे राशिदा परवीन इन दिनों जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से एप्लाइड आर्ट से मास्टर कर रही है।

समाज में बढ़ते शिक्षा के साथ बेरोजगारी दर भी बढ़ रहा है। शिक्षा और रोजगार को राशिदा ने पोस्टर के माध्यम से समाज में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखा और महसूस किया है व अपने पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि छात्र हर तरह की नौकरी के लिए निरंतर प्रयास करें वो किसी नौकरी के इंतजार में न रहे। किसी भी काम के लिए लगातार प्रयास करना जरूरी होता है।तभी शिक्षा से रोजगार पाया जा सकता और बेरोजगारी दूर हो सकती है।