समाचार
मात्र एक दिन पहले खरीदे स्कूटर में ब्लास्ट एक की मौत 3 घायल
स्कूटर में ब्लास्ट बैटरी के ओवर चार्जिंग से हुई बताया जा रहा है
मोटर वर्ल्ड। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी में आग लगने का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार नया मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से जुड़ा है। यहां सुबह एक घर में Corbett 14 (कॉर्बेट 14) इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए। मरने वाले का नाम शिव कुमार था। इस हादस में उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। परिवार की चीख-पुकार के बाद पड़ोसी आए और शिव कुमार को अस्पताल ले गए, लेकिन वे बच नहीं पाए। बताया जा रहा है उन्होंने एक दिन पहले ही ई-स्कूटर खरीदा था। उसकी बैटरी को बेडरूम में चार्ज के लिए रखा था। बता दें कि इसकी शुरुआत 26 मार्च, 2022 को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से हुई थी।