वाराणसी। 27 फरवरी 2022 को श्री चिन्तामणि एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के परिसर में ग्रीन गंगा ईको मुवमेंट सोसायटी के तत्वावधान में फ्रंटियर स्प्रिंग लिमिटेड कानपुर के आर्थिक सहयोग से कॉलेज परिसर के जल निकासी व्यवस्था के उच्चीकरण के कार्य का शुभारंभ हुआ। साथ ही इस उपलक्ष्य में विद्यालय के परिसर में संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्य्रकम भी सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ विद्वान ज्योतिषाचार्य प्रो चंद्रमौलि उपाध्याय जी ने जिन्होने डॉ भाटिया और उनके सहयोगियों के पर्यावरण के लिए सेवा कार्य हेतु साधुवाद व्यक्त किया ।
मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ उद्यमी एवं वाराणसी विकास समिति के अध्यक्ष श्री आर के चौधरी जी आपने संस्था को रचनात्मक कार्यो में आगे सहयोग के लिए आश्वस्त किया। ।कार्यक्रम की रूपरेखा एवं गतिविधि का परिचय दिया संस्था के सचिव वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डॉ आर के भाटिया एवं सबका आभार व्यक्त किया संस्था की उपाध्यक्षा डॉ गीता सिंह जी ने। सभी का स्वागत किया सी एम एंग्लो बंगाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ विश्वनाथ दुबे ने।
कार्यक्रम के आरंभ में आचार्य पुरंदर पौराणिक ने मंगलाचरण की मधुर प्रस्तुति की ।इस अवसर पर विशिष्ठ उपस्थित रही वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट महामना मालवीय कैसर संस्थान वाराणसी प्रो ओ पी शर्माकी एवं यूवा चिकित्सक डॉ अम्बर भाटिया श्रीमती सरोज भाटिया संदीप गुप्ता तथा कलाकार डॉ प्रीतेश आचार्य श्री पीयूष आचार्य आदि सुश्री चारवि भाटिया की । व्यवस्था में सहयोग रहा श्री राजकुमार पटेल आदि की। संचालन किया राजकुमार पटेल ने किया।