
वाराणसी। सेवापुरी उत्तर रेलवे के कपसेठी स्टेशन पर रविवार की दोपहर वाराणसी से चलकर उज्जैन के रास्ते इंदौर को जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस विद्युत आपूर्ति ठप होने के चलते आधे घंटे तक कपसेठी स्टेशन पर खड़ी रही इस बीच ट्रेन के यात्रियों की फजीहत हुई और साथ ही साथ कपसेठी से कालिका धाम मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया और चिलचिलाती धूप में लोगों की काफी फजीहत हुई ।। बताया जाता है कि महाकाल एक्सप्रेस जब कपसेठी स्टेशन पर पहुंची तो विद्युत आपूर्ति रूक गयी जिसके चलते ट्रेन को वहां आधे घंटे से अधिक समय तक रुकना पड़ा इस मामले में स्टेशन मास्टर कपसेठी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत तार में आई खराबी को ठीक करने के लिए पहले से ही उक्त समय को ब्लॉक लिया गया था तार में आई गड़बड़ी को ठीक कर देने के बाद यातायात चालू किया गया विद्युत तारों में आई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इस तरह के ब्लॉक यांत्रिक बिभाग व्दारा लिए जाते हैं फिर हाल इस बीच स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था ना होने से यात्री हलकान रहे।