ज्ञानवापी के सभी केस लड़ने वाले विश्व वैदिक सनातन संघ का हुआ विस्तार
विश्व वैदिक सनातन की महानगर शाखा का विस्तार

वाराणसी । विश्व वैदिक सनातन संघ की बैठक में वाराणसी महानगर शाखा का विस्तार किया गया इस मौके पर *संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह* ने सभी सनातनी हिंदुओं को एक जुट होने की की अपील करते हुए कहा कि आज संघ अदिविशेश्वर ज्योतिर्लिंग ज्ञानवापी के साथ पूरे देश में हिन्दू अस्थाकेन्द्रों के लिए संवैधानिक तरीके से धर्मयुद्ध लड़ रहा है । काशी में अदिविशेश्वर मंदिर का जल्दी ही भव्य निर्माण होगा इस दिशा में हम न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से रख रहे हैं , हमें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है और उम्मीद करते हैं सनातनियों के पक्ष में फैसला अवश्य आएगा।

संघ नें वाराणसी महानगर इकाई का विस्तार करते हुए निम्नवत पदाधिकारी बनाये गये जिसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह नें किया –>
उपाध्यक्ष-(1) अनंग चौरसिया जी
(2) बलजीत गुप्ता जी
(3) पंकज सिंह जी
(4) अरुण त्रिपाठी जी
(5) रवि पाण्डेय जी
महामंत्री–अजय गुप्ता जी
मंत्री – (1) सुरेन्द्र यादव जी
(2) अंकित सेठ जी
(3) ध्रुव कुमार वर्मा जी
(4) रवि सोनकर जी
मीडिया प्रभारी — विशाल जी
सोशल मीडिया प्रभारी – रोहित श्रीवास्तव जी
कार्य समिति सदस्य (1) शनि वर्मा जी
(2) अजय गुप्ता जी
(3) विकी चौहान जी
(4) दुर्गा केशरी जी
(5) ऋषभ गुप्ता जी
(6) सुजीत कशेरा जी
( 7 ) लक्ष्मीनारायन केशरी जी

बैठक में सर्वश्री सिद्धनाथ सिंह, अजीत सिंह, विकास शाह , शैलेन्द्र पांडे , अनूप सिंह , बलजीत, अजय , अंकित ,अनंग चौरसिया, पंकज सिंहइ ईत्यादि लोग प्रमुख थे।