
वाराणसी। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नए परिसर का लोकार्पण होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस के लिए काशी पहुंचे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। मोदी करीब पौने ग्यारह बजे यहां पहुंचे। सवा ग्यारह बजे उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा की। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट तक गए।
यहां से मोदी क्रूज में बैठकर वे ललिता घाट पहुंचे। यहां मोदी ने गंगा में उतरकर सूर्य उपासना की। वे कुछ देर में प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ की वे पूजा-अर्चना करेंगे, जिसमें मोदी गंगाजल से बाबा का अभिषेक करेंगे।काशी में मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र को विकसित किया गया है।